क्या आपने कभी ध्यान दिया है की मौसम के बदलने या तबीयत के खराब होने पर चेहरे पर अचानक से गहरे रंग के धब्बे पड़ने लगते हैं. जो आंखों को बहुत खटकते हैं. झाइयां या पिगमेंटेशन कहे जाने वाले इन धब्बों के होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें बदलते मौसम और खराब स्वास्थ्य को मुख्य माना जाता है |
#SkinPigmentation #SkinSpots